scorecardresearch
 

वीना ने पति बशीर के साथ दोबारा ईसाई परंपरा से वाशिंगटन डीसी में की शादी

पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक बार फिर शादी की है. जी हां, शादी, लेकिन किसी और से ही नहीं बल्कि अपने ही पति पाकिस्‍तानी गायक और अभिनेता असद बशीर खान खट्टक से.

Advertisement
X
वीना मलिक पति असद बशीर खान के साथ
वीना मलिक पति असद बशीर खान के साथ

हमेशा विवादों में रहने वाली पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक इस बार प्‍यार में हैं. तभी तो उन्‍होंने एक बार फिर शादी कर ली है. जी हां, शादी, लेकिन किसी और से नहीं बल्कि अपने ही पति पाकिस्‍तानी गायक और अभिनेता असद बशीर खान खट्टक से.

Advertisement

वीना मलिक की तस्‍वीरें जिनसे मचा बवाल

 इसके पहले दोनों ने दुबई में पारंपरिक अंदाज में शादी की थी. इस बार भी उन्‍होंने ईसाई परंपरा के मुताबिक सफेद लिबास में वाशिंगटन डीसी में शादी की.

 

आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?

 

बहुत ही अंदाज से वीना पति असद के साथ चर्च के गलियारे में सफेद गाउन में चली और एक बार फिर से शादी की. यह शादी उनके लिए एक सपने की तरह थी, जिसका जिक्र उन्‍होंने ट्विटर में भी किया.

यही नहीं, उन्‍होंने शादी के बाद अपने पति के साथ व्‍हाइट गाउन में ट्विटर पर फैन्‍स के लिए फोटो पोस्‍ट की और लिखा, "My teenage dream my white wedding...!!!"

वीना का ये अंदाज नहीं देखा होगा...

फोटो में बशीर और वीना क्रूजशिप के सामने बहुत खुशी-खुशी कैमरे को पोज देते दिखे. यहीं पर शादी का आयोजन भी किया गया था. शादी के इस समारोह में लिमोजीन (कई सुविधाओं के साथ एक लंबी कार) भी थी.

Advertisement

वीना मलिक की Reception की तस्‍वीरें...

वीना मलिक का हॉट फोटोशूट...

बिग बी जैसा जीवनसाथी चाहती हैं वीना

Advertisement
Advertisement