अपनी ऐक्टिंग से कम और बिंदास अंदाज से ज्यादा सुर्खियां लूटने वाली वीना मलिक अब एक और कारनामा करने जा रही हैं. वे अपने जन्मदिन पर चूमने का विश्व कीर्तिमान कायम करने वाली हैं.
उनके जन्मदिन के दिन उन्हें एक मिनट में सौ से ज्यादा लोग किस करेंगे और यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होगा. उन्हें चूमने वाले और कोई नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म द सिटी दैट नेवर स्लीप्स-बॉलीवुड हंट के कंटेस्टेंट होंगे.
इस पूरे आयोजन को फिल्माया भी जाएगा. यह पहला मौका होगा, जब फिल्म की हीरोइन को हीरो नहीं, बल्कि बॉलीवुड हंट के हीरो चूमेंगे. इस बारे में वीना का कहना है, 'मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बेताब हूं, यह मेरे जन्मदिन पर वाकई एक बड़ा गिफ्ट होगा. मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरे प्रोड्यूसर सतीश रेड्डी और डायरेक्टर हारून राशिद ने मुझे यह मौका दिया'.