scorecardresearch
 

वीना मलिक-प्रशांत की कहानी में नया मोड़

वीना मलिक और प्रशांत प्रताप सिंह की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. प्रशांत ने वीना मलिक के आरोपों की कलई खोलने की कोशिश की है.

Advertisement
X
प्रशांत प्रताप सिंह और वीना मलिक
प्रशांत प्रताप सिंह और वीना मलिक

वीना मलिक और प्रशांत प्रताप सिंह की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. प्रशांत ने वीना मलिक के आरोपों की कलई खोलने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि वीना मलिक प्रशांत को अपने स्टाफरों में से एक बता रही हैं लेकिन आरे पुलिस स्टेशन (जहां शिकायत दर्ज की गई है) ने गोरे गांव स्थित रॉयल पाम्स में प्रशांत सिंह के घर में वीना के रहने की पुष्टि की है.

Advertisement

वीना वहां पिछले 18 महीने तक रहीं थी. यहां तक कि उनके वीजा दस्तावेज में भी यहां का पता है, जबकि वीना ने होटल की बात कही थी.

प्रशांत और वीना की किसिंग करते हुए पिक्चर भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे उनके रिश्ते की गंभीरता को समझा जा सकता है. कई मौकौं पर दोनों को साथ देखा गया है. कहा जा रहा है कि घर में काम करने वाली और वीना के पर्सनल स्टाफ से बातचीत पर प्रशांत और वीना के लिव-इन रिलेशनशिप की भी तस्दीक हो गई है.

वीना के फोन रिकॉर्ड और बैंक डिटेल भी प्रशांत के घर में उनके रहने की पुष्टि करते हैं. देखते हैं आगे-आगे इस रिश्ते के और क्या-क्या सच सामने आते हैं.

वीना और प्रशांत के रिश्तों का खुलासा करने वाली तस्वीरें...

Advertisement
Advertisement