स्टैंडअप कॉमेडियन-एक्टर वीर दास अपने बैंड "एलियन चटनी" के साथ पहली बार म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. उन्होंने खास तौर से यह वीडियो मोटे लोगो को समर्पित है. उन्होंने ही इसे लिखा भी है. भारत का यह पहला 'कॉमेडी रॉक वीडियो' है.
एलियन चटनी का यह पहला म्यूजिक वीडियो है. वीर दास का कहना है, मोटापे से परेशान लोग हमेशा से नाचने में शरमाते हैं. इसीलिए यह वीडियो ख़ास कर उनके लिए है. मैंने खुद अपने गिटार पर यह गाना बनाया है और इस वीडियो के लिए मैंने एकदम नया लुक अपनाया है. इस वीडियो में शामिल होने के लिए हमने एक "ऑनलाइन प्रतियोगिता" भी रखी थी जिसके लिए 300 लोगों ने अपने वीडियो भेजे.”