scorecardresearch
 

वीर जारा के 14 साल, यश चोपड़ा को मिस कर रही हैं प्रीति जिंटा

यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा ने 14 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा ने इस मौके पर यश चोपड़ा को याद करते हुए फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
वीर जारा से एक दृश्य
वीर जारा से एक दृश्य

Advertisement

यश चोपड़ा को बॉलीवुड का 'रोमांस किंग' माना जाता है. प्यार की दास्तानों को उन्होंने जिस अंदाज में रुपहले पर्दे पर फिल्माया सभी यश चोपड़ा के मुरीद हो गए. यश जी ने दाग, चांदनी, सिलसिला, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में प्यार और रिलेशनशिप को खूबसूरती से दर्शाया. 2004 में उनकी फिल्म वीर जारा को भला कौन भूल सकता है. प्यार सरहदों में नहीं सिमटता, ये बात यश चोपड़ा ने इस फिल्म में बताई. फिल्म ने अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इस मौके पर यश चोपड़ा को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

वीर जारा की लीड एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का गाना 'तेरे लिए' शेयर किया है. साथ ही उन्होंने निर्देशक यश चोपड़ा को याद करते हुए कहा- ''वीर जारा के 14 साल पूरे होने पर यश अंकल को याद करते हुए. मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं इस इंस्पाइरिंग, टाइमलेस और प्यार से भरी फिल्म का हिस्सा बनी. ये दुखद है कि आजकल इस तरह का प्रेम लोगों में नहीं देखने को मिलता है. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और फिल्म की बाकी कास्ट को मेरी तरफ से फिल्म के 14 साल पूरे होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Remembering Yash Uncle today as #VeerZaara turns 14. I feel so fortunate to be part of this timeless, decent, inspiring & full of heart film! ❤❤ It’s sad we don’t love Like that anymore. Thank you @iamsrk, #RaniMukerji & the entire cast & crew for this unforgettable experience. #14YearsOfVeerZaara #YashChopra #Timeless #Romance #Memories #Ting !

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

फिल्म की कहानी भारत में रहने वाले आर्मी  लड़के वीर और पाकिस्तान की लड़की जारा की प्रेम कहानी है. फिल्म में दोनों के मिलने और बिछड़ने की कहानी दिखाई गई है साथ में ये भी दिखाया गया है कि सीमाएं और बंदिशों से निकल कर प्यार अपने मुकाम तक पहुंचने में सफल होता है. फिल्म में शाहरुख और प्रीति के अलावा, रानी मुखर्जी, अमिताब बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेई, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता और जोरा सहगल जैसे कलाकार शामिल थे.

फिल्म 12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म 3 घंटे से भी ज्यादा लंबी थी. फिल्म के गानें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. गानों की लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखी थी और इसा संगीत मदन मोहन ने दिया था.

Advertisement
Advertisement