scorecardresearch
 

हॉरर फिल्म 'वीराना' के निर्माता-निर्देशक तुलसी रामसे का निधन

हॉरर फिल्में बनाने वाले निर्देशक तुलसी रामसे का 77 साल की आयु में निधन हो गया.

Advertisement
X
तुलसी रामसे (इंडिया टुडे)
तुलसी रामसे (इंडिया टुडे)

Advertisement

हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों को अलग ढंग से पेश करने वाले निर्माता तुलसी रामसे का शनिवार सुबह निधन हो गया है. वो 77 साल के थे. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए डर के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में रोमांस भी परोसा जो दर्शकों को खूब पसंद आया. 70 और 80 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई हॉरर फिल्मों का निर्माण किया था.  

70-80 का दशक रोमांटिक और एक्शन फिल्मों से भरपूर रहा. इसी दौरान रामसे ब्रदर्स अलग किस्म का मसाला लेकर आए जिसे बहुत पसंद किया गया. माना जाता है कि ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स भी रामसे ब्रदर्स की फिल्मों को बड़ी गंभीरता से लेते थे क्योंकि ऐसी फिल्मों से काफी प्रॉफिट होता था.  

उनकी फिल्मों में 'पुराना मंदिर' 'वीराना' 'दो गज जमीन के नीचे' और 'दरवाजा' जैसी हॉरर फिल्में शामिल हैं. इस तरह की फिल्मों में एक्ट्रेस की कास्टिंग का विशेष ध्यान रखा जाता था. ऐसी फिल्मों की हीरोइन काफी बोल्ड होती थीं.

Advertisement

रामसे ब्रदर्स की बायोग्राफी Don't Disturb The Dead- The Story Of the Ramsay Brothers के अनुसार, उनका परिवार 1947 में पार्टिशन के बाद मुंबई आ गया था. उनका इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस था. बता दें कि 70 के दशक में हॉरर फिल्मों का निर्माण करने से कई साल पहले 1954 में रामसे परिवार फिल्म निर्माण में उतर चुका था. लेकिन उस दौरान वे और तरह की फिल्में करते थे.

Advertisement
Advertisement