बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का असर बरकरार है. फिल्म धीरे-धीरे 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. इसके अलावा परमाणु भी अपने तीसरे हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई कर रही है.
थिएटर्स में Veere फैन्स का ये पागलपन देखा? वायरल हुआ VIDEO
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ''वीरे दी वेडिंग'' की कमाई फिलहाल स्थिर है और फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 71.71 करोड़ कमा लिए हैं. इसका बजट 30 करोड़ रुपए है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.37 करोड़, शनिवार को 4.51 करोड़, रविवार को 4.84 करोड़ और सोमवार को 2.03 करोड़ रुपए कमाए.
#VeereDiWedding is STEADY... [Week 2] Fri 3.37 cr, Sat 4.51 cr, Sun 4.84 cr, Mon 2.03 cr. Total: ₹ 71.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2018
तरण के ट्वीट के अनुसार, परमाणु की कमाई भी फिलहाल मध्यम गति से आगे बढ़ रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 93 लाख, शनिवार को 1.52 करोड़, रविवार को 1.74 करोड़ और सोमवार को 77 लाख रुपए कमाए. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 56.79 करोड़ तक पहुंच गई है.
#Parmanu remains CONSISTENT... [Week 3] Fri 93 lakhs, Sat 1.52 cr, Sun 1.74 cr, Mon 77 lakhs. Total: ₹ 56.79 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2018
इसके अलावा अक्षय कुमार की सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा इन दिनों चीन में रिलीज की गई है और जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म के बॉक्स ऑपिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 10.36 मिलियन डॉलर यानी 69.91 करोड़ की कमाई कर ली है.
#ToiletEkPremKatha slackens its pace on Mon in China... Although the decline is 45.96% on Mon [vis-à-vis Fri], a higher number would’ve ensured a strong Week 1 total...
Fri $ 2.35 mn
Sat $ 3.56 mn
Sun $ 3.18 mn
Mon $ 1.27 mn
Total: $ 10.36 mn [₹ 69.91 cr]#TEPK #ToiletHero
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2018
टॉयलेट एक प्रेम कथा ने भारत में भी अच्छा व्यापार किया था. कुछ लोगों का ये मानना था कि घरेलू मुद्दे पर बनी फिल्म को चीन जैसी जगहों पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और ये चीन में बड़ी सफलता दर्ज करने में नाकाम रहेगी. मगर इसका उलटा हुआ. फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया और फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के बाद चीन में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक और भारतीय फिल्म बन कर उभरी.