scorecardresearch
 

करीना के ऑनस्क्रीन पति लिखने जा रहे हैं फिल्म स्क्रिप्ट, ये है नाम

'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुके अभिनेता सुमित व्यास अपनी पहली फीचर फिल्म की पटकथा लिखने जा रहे हैं.

Advertisement
X
'वीरे दी वेडिंग' में करीना और सुमित व्यास
'वीरे दी वेडिंग' में करीना और सुमित व्यास

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुके अभिनेता सुमित व्यास अपनी पहली फीचर फिल्म की पटकथा लिखने जा रहे हैं. सुमित ने आनंद तिवारी के साथ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल की 'लव पर स्क्वायर फुट' का सह-लेखन किया है.

वह द वायरल फीवर की लोकप्रिय 'ट्रिपलिंग' श्रृंखला के सीजन 2 की भी पटकथा लिख रहे हैं. सुमित ने बताया कि वह इस साल काम शुरू कर देंगे और उन्हें उम्मीद है कि यह अगले साल तक पूरा हो जाएगा.

'वीरे दी वेडिंग' को लकी मानते हैं फिल्म के हीरो सुमित व्यास

सुमित ने एक बयान में कहा, वीरे..' को मिलकर रही प्रतिक्रिया शानदार रही है. मुझे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और बिल्कुल पूरे भारत से भी फोन आ रहे हैं। यह मौका मिलने पर मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.

न्होंने कहा, "राजस्थान में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर मेरे गृहनगर जोधपुर में। मेरे गृहनगर के लोगों ने वास्तव में मेरे काम की सराहना की है और मैं हमेशा समर्थन देने के लिए इन लोगों का आभारी हूं. 

Advertisement
Advertisement