scorecardresearch
 

वीरे दी वेडिंग से करीना का मंडप सीन हो रहा वायरल, देखें VIDEO

फिल्म वीरे दी वेडिंग के मेकिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर खान मंडप की तरफ आ रही हैं. करीना के साथ सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं.

Advertisement
X
वीरे दी वेडिंग का मंडप सीन
वीरे दी वेडिंग का मंडप सीन

Advertisement

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के मेकिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर खान मंडप की तरफ आ रही हैं. करीना के साथ सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं.

मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है- फाइनल टेक के पहले रिहर्सल.

Rehearsal before final take. @vdwthefilm @rheakapoor @sonamkapoor @shikhatalsania @reallyswara @poonamdamania @pompyhans #kareenakapoorkhan

A post shared by Mickey Contractor (@mickeycontractor) on

फिल्म में अपनी शादी के सीक्वेंस में करीना ने अबू जानी और संदीप खोसला का लहंगा पहना है. अबू जानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि ये विंटेज लहंगा है, जो 25 साल पहले डिजाइन हुआ था.

फिल्म में स्वरा ने किया है मास्टरबेशन सीन, ट्रोल हुईं तो दिया ये जवाब

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज हुई है और फिल्म ने दो दिन में 22.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'वीरे दी वेडिंग', 'बागी 2' और 'पद्मावत' के बाद इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

ये दो फिल्में ठुकरा चुकीं हैं करीना, बॉक्स ऑफिस पर थी ब्लॉकबस्टर

फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement