scorecardresearch
 

25 साल पुरानी है वीरे दी वेडिंग में करीना द्वारा पहनी गई ड्रेस

करीना के मंडप सीन से पहले शूट किया गया यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की फिल्म "वीरे दी वेडिंग" 2 दिन में 22 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो फिल्म के लिए शूट किए गए एक सीन से पहले की गई प्रैक्टिस के दौरान का है. जानकारी के मुताबिक वीडियो में करीना ने जो ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है वह करीब 25 साल पुराना है.

ऐसा है तैमूर का स्कूल और जिम, फीस जान रह जाएंगे हैरान

हाथों में कलीरे पहने खूबसूरत करीना ने इस सीन के लिए पीले रंग का लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था. इस ड्रेस को अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में संदीप ने बताया कि वीरे दी वेडिंग में जो गारमेंट इस्तेमाल किया गया है वह असल में अबू संदीप का विंटेज गारमेंट है. इसे हमने 25 साल पहले बनाया था.

Advertisement

Rehearsal before final take. @vdwthefilm @rheakapoor @sonamkapoor @shikhatalsania @reallyswara @poonamdamania @pompyhans #kareenakapoorkhan

A post shared by Mickey Contractor (@mickeycontractor) on

वीरे दी वेडिग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा, दिया करारा जवाब

संदीप ने बताया कि रिया उनके पास आईं और फिर दोनों ने आउटफिट्स खंगालने शुरू किए. ट्रक भर कपड़ने निकालने के बाद हमें यह ड्रेस मिली. स्कर्ट को वैसे ही रहने दिया गया ब्लाउज भी तकरीबन वैसा ही रहने दिया गया. जाहिर है कि हमने इसे करीना के साइज के हिसाब से ऑल्टर किया था. फिर हमने एक दुपट्टा बनाया जिसे काफी हद तक मॉर्डनाइज कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement