scorecardresearch
 

Laaj sharam: 'वीरे' की शादी की शॉपिंग में सोनम की स्मोकिंग

वीरे दी वेडिंग फिल्म का नया रॉकिंग सॉन्ग लाज शर्म रिलीज हो गया है. इस गाने में कालिंदी यानि करीना कपूर की शादी की तैयारियों को दिखाया गया है.

Advertisement
X
 लाज शर्म  गाने में करीना कपूर और सोनम कपूर
लाज शर्म गाने में करीना कपूर और सोनम कपूर

Advertisement

वीरे दी वेडिंग फिल्म का नया रॉकिंग सॉन्ग 'लाज शर्म' रिलीज हो गया है. इस गाने में कालिंदी यानि करीना कपूर की शादी की तैयारियों को दिखाया गया है. गाने का वीडियो मजेदार है, करीना अपनी शादी को लेकर थोड़ी कन्फ्यूज नजर आ रही हैं लेकिन उनका गर्ल गैंग खूब मस्ती करता नजर आ रहा है.

नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो

वीरे की वेडिंग के लिए वीरे का गर्ल गैंग काफी उत्साहित दिख रहा है. लाज शर्म गाने के वीडियो में करीना उन दुल्हानों जैसी बिल्कुल नहीं दिख रही जो अपनी शादी की शॉपिंग को एंजॉय करती हैं. करीना ये देखकर परेशान है कि आखि‍र उनकी जिंदगी में ये चल क्या रहा है?

वीडियो में करीना के फ्रेंड ग्रुप के कई मजेदार सीन्स को शामिल किया गया है. जिनमें सोनम, स्वरा की स्मोकिंग से लेकर लव मेकिंग सीन्स को शामिल किया गया है.

Advertisement

Veere di wedding का नया पोस्टर, बिकिनी में गर्ल गैंग

लाज शर्म गाने को गाया है दिव्या कुमार और जसलीन रॉयल ने. गाने को कंपोज किया है वाइट हाउस ने. फिल्म का ये गाना कन्फ्यूज्ड ब्राइड्स के लिए परफेक्ट डेडिकेट सॉन्ग है.

देखें लाज शर्म सान्ग का वीडियो:

Advertisement
Advertisement