बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे फिल्म में सारा अली खान के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट में एक नए कलाकार की एंट्री हुई है. वीरे दी वेडिंग में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिखा तलसानिया भी कुली नंबर 1 का हिस्सा बन गई हैं.
शिखा ने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. एक्टर वरुण धवन ने शिखा का खास अंदाज में स्वागत किया है.
शिखा ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करते हुए इस बात की जानकारी साझा की कि वे कुली नंबर 1 परिवार का हिस्सा बन गई हैं. शिखा ने लिखा- ''अगली पेशकश, कुली नंबर 1 परिवार का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं. फिल्म एक मई 2020 को रिलीज होगी.''
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने शिखा तलसानिया का स्वागत किया. वरुण ने ट्विटर पर लिखा- शिखा तलसानिया आपके साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात है. मुझे खुशी है कि आप कुली नंबर 1 परिवार का हिस्सा बनी हैं.
फिल्म में शामिल होने की खुशी का इजहार करते हुए PTI को दिए गए इंटरव्यू में शिखा ने कहा- डेविड धवन की फिल्म का हिस्सा होना हर एक एक्टर की इच्छा होती है और मैं उनसे अलग नहीं हूं. साथ ही इस फिल्म के लिए तो मैंने फ़ौरन ही हां कर दिया, क्योंकि मैं वरुण धवन और सारा अली खान जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका कैसे गवां सकती थी.@ShikhaTalsania its a pleasure working with u glad to have u as part of the familiaaa #coolieno1 pic.twitter.com/z18R9n6ZCc
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 1, 2019
शिखा के फिल्मी करियर की बात करें तो वीरे दी वेडिंग से पहले वे साल 2009 में वेक अप सिड और साल 2011 में दिल तो बच्चा है जी में नजर आई थीं. वहीं कुली नंबर 1 की बात करें तो ये फिल्म 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है.