करीना और सोनम कपूर की अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग चर्चा में बनी है. बोल्ड कंटेंट के कारण फिल्म पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच फिल्म का नया गाना लॉन्च किया गया, जिसके बोल हैं, 'आ जाओ न...'.
इस गाने में सभी किरदार बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया गमजदा वीरे यानी करीना का हौसला बढ़ा रही हैं. फिल्म में सुमित व्यास को करीना के अपोजिट दिखाया गया है.
वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को ध्यान से देखा? सोनम, करीना के साथ स्मृति ईरानी भी
गाने के बोल काफी पसंद किए जा रहे हैं. इसे 11 लाख से ज्यादा बार सुना गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. करीना कपूर, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज़ हो रही है.
इससे पहले फिल्म का गाना 'तारीफा' रिलीज किया गया था, जिसे काफी सराहा गया. अब नया गाना 'आ जाओ न...' भी खूबसूरत है. फिल्म में चार दोस्तों की अलग अलग कहानी बताई गई है. इसे एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.