scorecardresearch
 

मीडिया अब तैमूर का पीछा छोड़ दे: करीना कपूर

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की नई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लोग तैमूर की तस्वीरें देखने और उसके बारे में पढ़ने में दिलचस्पी लेते हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर
करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की नई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लोग तैमूर की तस्वीरें देखने और उसके बारे में पढ़ने में दिलचस्पी लेते हैं. हालांकि खबरों की मानें तो करीना मीडिया के लगातार तैमूर को फॉलो करते रहने से अब परेशान हो चुकी हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने कहा- मैं चाहती हूं कि फोटोग्राफर्स हर दिन तैमूर का पीछा करना छोड़ दें.

happy momma and serious baby 🙂😂💗 - [ #kareena #kapoor #khan #bebo #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #saif #ali #saifalikhan #taimur #taimuralikhan #bollywood ]

A post shared by Kareena Kapoor Khan 👑 Veeres 💃 (@kareenafc) on

करीना ने कहा- यह बैचेनी और डर पैदा करने वाली चीज है. यदि यह कभी एक या दो बार यहां-वहां हो तो समझ में आता है लेकिन हर रोज? जाहिर है नहीं. करीना से जब पूछा गया कि वह इस तरह के हालात को किस तरह से हैंडल करती हैं तो उन्होंने कहा- मैं क्या कर सकती हूं? उसे 24 घंटे घर के भीतर तो नहीं रखा जा सकता ना. लेकिन हां, हालात बदल रहे हैं.

Advertisement

million dollar pic ❤❤😘 #Taimoor #Ranbir

A post shared by RanbirKapoorOfficial ©® ™ (@ranbirkapoor_world) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया के साथ नजर आएंगी. फिल्म 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हाल ही में एक रेडियो शो में बातचीत के दौरान करीना ने कहा था कि मीडिया ने उनसे ज्यादा तैमूर को अटेंशन देना शुरू कर दिया है जो कि डराने वाला है.

Advertisement
Advertisement