'परमानेंट रूममेट्स' के सुमित व्यास हाल ही में करीना कपूर खान के ओपोजिट 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आए थे. अब खबरों की मानें तो उन्हें बॉलीवुड की एक लीडिंग लेडी के साथ एक और फिल्म मिल गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमित को कंगना रनौत के साथ फिल्म मिल गई है. इसे 'बरेली के बर्फी' फेम अश्विनी अय्यर बना रहे हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जो वार्षिक राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता पर आधारित होगी. चर्चा है कि कंगना फिल्म के लिए 15 दिन का वर्कशॉप भी करेंगी, जिसमें वो कबड्डी के मूव्स सीखेंगी.
'वीरे दी वेडिंग' को लकी मानते हैं फिल्म के हीरो सुमित व्यास
डीएनए ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सुमित को कबड्डी खिलाड़ी के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. वो इस साल अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
Review: युवाओं को पसंद आएगी वीरे दी वेडिंग, बेहतरीन कास्टिंग
सुमित वेब सीरीज 'It's Not That Simple' के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे. वो स्वरा भास्कर के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. फिलहाल वो 'ट्रिपलिंग' के दूसरे सीजन की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो इस साल टीवी एक्ट्रेस एकता कौल के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं.