scorecardresearch
 

दुबई सेंसर बोर्ड ने चलाई वीरे दी वेडिंग पर कैंची, हटाया गया ये बोल्ड सीन

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफ‍िस पर सफलता मिल रही है. लेकिन इस फिल्म को दुबई में देखने का प्लान बना रहे तो आपको फिल्म पूरी देखने को नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
'वीरे दी वेडिंग'
'वीरे दी वेडिंग'

Advertisement

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफ‍िस पर सफलता मिल रही है. लेकिन इस फिल्म को दुबई में देखने का प्लान बना रहे तो आपको फिल्म पूरी देखने को नहीं मिलेगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दुबई सेंसर बोर्ड ने वीरे दी वेड‍िंग में स्वरा भास्कर के सीन पर कैंची चला दी है.

वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें

स्वरा के इस बोल्ड सीन पर सोशलमीड‍िया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उनके कमेंट्स को 'पेड ट्रोल' करार दिया. अब स्वरा की मां, ईरा भास्कर ने भी इस सीन पर अपनी प्रतिक्रि‍या दी है. स्वरा भास्कर की मां ईरा भास्कर ने स्वरा के सीन पर सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन उन्होंने फिल्मों में दिखाए जाने वाले इस तरह के सीन्स पर जरूर बात की.

Advertisement

5.47 cr on Tuesday 💫 Veeres are clearly setting the box office on 🔥 If you haven’t witnessed their crazy journey yet, book your tickets for #VeereDiWedding now: book my.show/VDWFILM! #VDWInCinemas #KareenaKapoorKhan @sonamkapoor @reallyswara @shikhatalsania @rheakapoor @ektaravikapoor @nikhildwivedi25 @balajimotionpictures @saffron_bm @ruchikaakapoor

A post shared by Veere Di Wedding (@vdwthefilm) on

बता दें फिल्म वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर पर ऑर्गैजम सीन फिल्माया गया है जिसमें एक्ट्रेस को 'वाइब्रेटर' का इस्तेमाल करते दिखाया गया है. कुछ लोग जहां इस बोल्ड सीन के लिए स्वरा की तारीफ़ कर रहे हें तो वहीं कुछ लोगों ने इसे चीप और वल्गर करार दिया है. फिल्म वीरे दी वेड‍िंग को फैंस का सपोर्ट भी मिल रहा है. बॉक्सऑफ‍िस पर फिल्म ने 48 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का बोल्ड कंटेंट चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement