करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तैमूर के जन्म के बाद करीना की पहली फिल्म है जो रिलीज होगी. ये फिल्म शहरी लड़कियों की कहानी है. जैसा की फिल्म के टाइटल से पता चलता है कहनी के केंद्र में शादी और उसकी तैयारियां ही हैं.
ये फिल्म एक जून को रिलीज होगी. फिल्म में चार लड़कियों की कहानी है. चारों की कहानी अलग-अलग है. लेकिन वो एक प्वाइंट पर एक-दूसरे से मिलती हैं. शादी, पति और समाज को लेकर उनकी अपनी सोच है. दरअसल, एक दुनिया से अलग इन चार की अपनी दुनिया भी है. जहां चारों एक साथ घूमती हैं, डिस्को जाती हैं और पार्टियां करती हैं. जब चारों एक होती हैं महिलाओं और समाज को लेकर उनकी सोच की झलक ट्रेलर में दिखाई देती है. पति के साथ रिश्ते, कामकाज, पुरुष, वैवाहिक व्यवस्था, परिवार और समाज को इन्हीं चार लड़कियों की नजर से दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि इसमें नारीवाद का अपना एक पुट जरूर है पर ट्रेलर देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि ये विशुद्ध नारीवादी फिल्म है.
वीरे दी वेडिंग: एक जैसी हील्स में दिखीं स्वरा-सोनम, खूब हो रही चर्चा
ट्रेलर 2 मिनट 49 सेकेंड का है. करीना कपूर की शादी तय हो चुकी है. इस शादी को लेकर उनके दिमाग में कशमकश है. उनकी एक दोस्त ने घर से भागकर शादी की थी. उसके जिंदगी की उठा-पटक अलग है. ट्रेलर की शुरुआत पार्टी सीन से होती है, जहां लड़कियां शराब पीती दिखती हैं. चारों लड़कियां सामाजिक मान्यताओं को गरियाते नजर आती हैं. ट्रेलर में कई बोल्ड संवाद हैं. कई जगह कहानी में इमोशन भी नजर आते हैं. हालांकि हंसी-मजाक का मनोरंजक पुट भी दिखता है.
वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को ध्यान से देखा? सोनम, करीना के साथ स्मृति ईरानी भी
फिल्म को रेहा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर देख चुके करण जौहर ने तारीफ़ की है. उन्होंने सुपर फनी और मनोरंजक ट्रेलर करार दिया है. फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया और सुमित व्यास महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसे शशांक घोष ने निर्देशित किया है. जबकि वीरे दी वेडिंग की कहानी मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखी है. तैमूर के जन्म के बाद करीना की कोई फिल्म रिलीज हो रही है. पर्दे पर चार लड़कियों को देखना दिलचस्प होगा.
आइए देखते हैं फिल्म का ट्रेलर