बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 5 दिनों में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के सीक्वल बनाने की खबरें छाई हुई हैं. चर्चा है कि इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर और एकता कपूर वीरे दी वेडिंग के सीक्वल बनाने को लेकर विचार कर रही हैं.
'वीरे दी वेडिंग' से चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, हो रही चर्चा
1 जून को रिलीज हुई करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर वीरे दी वेडिंग ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर ली है.
मिड डे में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरे दी वेडिंग फिल्म को मिल रहे दर्शकों के रिस्पॉन्स से रिया और एकता काफी खुश हैं इसलिए दोनों इस फिल्म फ्रेंचाइजी को सीक्वल के जरिए आगे बढ़ाने का मन बना रही हैं.#VeereDiWedding is STEADY at the commencement of Week 2... Biz should witness an upward trend on second Sat and Sun... [Week 2] Fri 3.37 cr. Total: ₹ 60.33 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2018
एक सूत्र ने अखबार को बताया, वीरे दी वेडिंग की सक्सेस के चलते इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग रिया और एकता को वीरे दी वेडिंग का सीक्वल बनाने का सुझाव दे रहे हैं. ये भी खबर है कि दोनों प्रोड्यूसर्स ने डिनर के दौरान इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए फिल्म के सीक्वल को लेकर बात भी की है.
वीरे दी वेडिंग: संस्कार की बात ठीक, पर लड़कियों की अलग दुनिया का क्या करेंगे?
सूत्र के मुताबिक, अगर वीरे दी वेडिंग के सीक्वल को बनाने का फैसला लिया जाता है तो इस फिल्म की कहानी को बुनने में करीब एक साल का समय तो लगेगा ही. इसके बाद प्रीक्वल फिल्म की चारों एक्ट्रेस से काफी सारी डेट्स के मिलना मेकर्स का अगला कदम होगा. एकता और रिया दोनों ही इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं.
यहां तक कि वीरे दी वेडिंग के स्पोक्सपर्सन ने भी सीक्वल बनाने को लेकर हो रही चर्चा की पुष्टि की है. स्पोक्सपर्सन का कहना है कि फिल्म के अच्छे प्रदर्शन को देखकर सीक्वल पर विचार किया जा रहा है. लेकिन फिल्हाल अभी इस बारे कुछ भी बोलना बहुत जल्दी होगा.