वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया नजर आएंगी. ये चारों एक्ट्रेस टि्वटर पर लाइव नजर आईं.
करीना ने कहा, लोग इस फिल्म को करने से पहले मुझसे पूछते थे कि इसमें प्रोड्यूसर की बहन (सोनम कपूर) काम कर रही है तो क्या तुम्हें लगता है फिल्म करनी चाहिए? मैंने कहा, 'तो क्या हुआ? वह फिल्म का हिस्सा है मेरी तरह.' आगे करीना बोलीं, रियल वीरे सोनम कपूर की बहन रिया कपूर हैं. उन्होंने कहा कि फिल्में में चारों किरदार दिलचस्प हैं.
बता दें रिया कपूर इस फिल्म को-प्रोड्यूसर हैं, वे एकता कपूर के साथ मिलकर इसे बना रही हैं. ये चार दोस्तों की कहानी है.
तैमूर के जन्म के बाद आएगी पहली फिल्म, जानें करीना का फ्यूचर प्लान
सोनम कपूर ने चर्चा के दौरान कहा, वुमन सेंट्रिक फिल्मों की लोग बात नहीं करते. करीना की फिल्म जब वी मेट पारंपरिक फिल्म नहीं थी. यह पूरी तरह गीत की कहानी है. यहां तक कि हीरोइन हीरो को प्यार तक नहीं करती, वो किसी और को चाहती है.
The Veeres welcome you to the @twitterindia #BlueRoom! Send in your questions with #AskVeeres ❤ @vdwthefilm https://t.co/wPd3KNxwdS
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) April 25, 2018
सोनम ने कहा, इस फिल्म के बारे में दो चीजें मेरे पिता अनिल कपूर ने कही थी, पहली बात कि आप चारों दोस्त की तरह दिखती हैं और दूसरा करीना आप सबमें बेस्ट दिख लग रही हैं.
वीरे दी वेडिंग: एक जैसी हील्स में दिखीं स्वरा-सोनम, खूब हो रही चर्चा
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करीना ने अपने आगे के प्लान के बारे में भी बात की. करीना ने कहा कि अब वे साल में एक दो फिल्में करेंगी. वीरे दी वेडिंग के बाद उन्हें 2-3 महीने का समय चाहिए होगा, इसके बाद वे लगातार फिल्में करेंगी.