अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की 27 मई को निधन हो गया. उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वीरू देवगन बेटे अजय देवगन को शूटिंग सेट पर एक्शन सीन के बारे में सिखाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी पुराना है क्योंकि अजय देवगन वीडियो में यंग नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वीरू देवगन ने कई दिल के राज भी खोले हैं. वो कहते हैं. जब अजय पैदा हुआ तो सोचा था इसे हीरो बनाना है. मैं इंडस्ट्री में हीरो बनने आया था, जब एहसास हुआ कि मैं इसके काबिल नहीं हूं तो सोचा बेटे को बनाउंगा.
His only dream was to make @ajaydevgn a big star in the industry and he has been successful in it
RIP #VeeruDevgan pic.twitter.com/M9NrdUJdVr
— naman pandit (@namanpndit) May 27, 2019
वीरू देवगन ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया. कई रातें भूखे रहकर गुजारी. तो कई बार टैक्सियां साफ कीं. अपने पिता के स्ट्रगल पर बात करते हुए एक बार अजय देवगन ने कहा था, मेरे पिता ही मेरे लिए रियल सिंघम हैं. क्योंकि वह जब बॉम्बे आए तो उनकी जेब में सिर्फ 4 रुपये थे. वह कुछ बनना चाहते थे. उन्होंने मेहनत की, गाड़ियां धोईं और टैक्सियों में ही सोएं. ताकि यहां रह सकें, कई बार 8-8 दिनों तक खाना नहीं खाया, कड़ी मेहनत की."
अजय ने बताया था, "वह एक स्ट्रीट फाइटर बने रहे जब तक एक दिन मिस्टर रवि खन्ना ने उन्हें देखा और पूछा कि क्या वह फाइट डायरेक्टर बनना चाहेंगे. वहां से लेकर भारत का सबसे बड़ा स्टंट डायरेक्टर बनने तक का उनका सफर शानदार रहा है."
अजय देवगन ने बताया था, "मैंने उन्हें इतनी इज्जत पाते हुए देखा है कि कुछ सबसे बड़े अभिनेता उनके पैर छुआ करते थे. वे उनके साथ काम करना चाहते थे. जब तक मैं पैदा हुआ तब तक उनके पास पर्याप्त पैसा था. एक बच्चे और एक स्टंट डायरेक्टर का बेटा होते हुए, मेरी लाइफस्टाइल तब भी वही थी जो आज है. इसमें मेरे पास मौजूद वो मर्सडीज भी शामिल है. उनके सिर में 50 टांके लगे थे और उनके शरीर की तकरीबन हर हड्डी टूट चुकी थी. तो उनके अलावा और कोई मेरी जिंदगी का सिंघम हो ही नहीं सकता है."
वीरू देवगन का सोमवार को सुबह मुंबई में निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर समेत तमाम सितारे पहुंचे.