scorecardresearch
 

क्यों अजय देवगन के लिए पिता वीरू देवगन ही थे असली सिंघम?

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है. वीरू बॉलीवुड के जाने माने स्टंट निर्देशक थे. उन्होंने एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी बॉलीवुड में काम किया था.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

हाल ही में दे दे प्यार दे में नजर आए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है. वीरू देवगन को बॉलीवुड के मशहूर स्टंट निर्देशक में शुमार किया जाता था. वीरू ने एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया. वीरू के निधन की खबर के बाद तमाम फिल्मी सितारे अजय देवगन के घर सांत्वना देने पहुंचे.

बताने की जरूरत नहीं कि अजय देवगन अपने पिता के काफी करीब थे. एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने अपने पिता को असली सिंघम बताया था. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था, "मेरी जिंदगी में असली सिंघम मेरे पिता हैं. क्योंकि वह जब बॉम्बे आए तो उनकी जेब में सिर्फ 4 रुपये थे. वह कुछ बनना चाहते थे. उन्होंने मेहनत की, गाड़ियां धोईं और टैक्सियों में ही सोएं.ताकि यहां रह सकें, कई बार 8-8 दिनों तक खाना नहीं खाया, कड़ी मेहनत की."

Advertisement

अजय ने बताया था, "वह एक स्ट्रीट फाइटर बने रहे जब तक एक दिन मिस्टर रवि खन्ना ने उन्हें देखा और पूछा कि क्या वह फाइट डायरेक्टर बनना चाहेंगे. वहां से लेकर भारत का सबसे बड़ा स्टंट डायरेक्टर बनने तक का उनका सफर शानदार रहा है."

अजय देवगन ने बताया था, "मैंने उन्हें इतनी इज्जत पाते हुए देखा है कि कुछ सबसे बड़े अभिनेता उनके पैर छुआ करते थे. वे उनके साथ काम करना चाहते थे. जब तक मैं पैदा हुआ तब तक उनके पास पर्याप्त पैसा था. एक बच्चे और एक स्टंट डायरेक्टर का बेटा होते हुए, मेरी लाइफस्टाइल तब भी वही थी जो आज है. इसमें मेरे पास मौजूद वो मर्सडीज भी शामिल है. उनके सिर में 50 टांके लगे थे और उनके शरीर की तकरीबन हर हड्डी टूट चुकी थी. तो उनके अलावा और कोई मेरी जिंदगी का सिंघम हो ही नहीं सकता है."

बताते चलें कि वीरू देवगन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम किया. निधन से कुछ महीनों पहले वीरू देवगन ने पार्टियों में जाना बंद कर दिया था.  वे ज्यादातर वक्त घर पर ही रहा करते थे. आखिरी बार वीरू देवगन को बेटे अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल की स्क्रीनिंग में देखा गया था. वीरू देवगन मुंबई हीरो बनने आए थे. पर खुद अभिनेता के तौर पर कामयाब नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया.

Advertisement
Advertisement