scorecardresearch
 

अमर सिंह का दावा अलग रहते हैं अमिताभ-जया, क्या चुप्पी तोड़ेगी ये जोड़ी

बच्चन परिवार के करीबी माने जाते रहे नेता अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बहुत समय से अलग रहते हैं. क्या इस दावे का कोई जवाब देगा यह सीनियर कपल...

Advertisement
X
जया और अमिताभ बच्चन
जया और अमिताभ बच्चन

अमर सिंह अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर हैं. इस बार उन्हेंने अपने खासमखास दोस्त अमिताभ बच्चन के बारे में बयान दे दिया है.

अमर सिंह का दावा है कि बॉलीवुड के महान अभ‍िनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. अमर सिंह ने जया और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच झगड़े की ओर भी इशारा किया.

मिट गईं दूरियां! गर्मजोशी से मिलीं जया बच्चन और रेखा

दरअसल, अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में हुए कलह और मुलायम सिंह और उनके बेटे अखि‍लेश यादव के बीच अलगाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. ऐसे में अमर सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हर झगड़े के लिए उन्हें ही जिम्मेदार मान लिया जाता है.

40 साल बाद अजमेर शरीफ पहुंचे बिग बी

अमर सिंह ने कहा कि लोग मुझे अमिताभ और जया बच्चन के अलग होने का कारण भी मानते हैं. जबकि वो दोनों कई साल से जनक और प्रतिक्षा में अलग-अलग रहते हैं. इसी तरह ऐश्वर्या और जया के बीच होने वाले झगड़ों के लिए भी मुझे ही जिम्मेदार ठहराया गया.


इस बयान पर क्या कहेंगे जया और अमिताभ
बच्चन परिवार की एक खूबी रही है कि ये विवादों पर हमेशा चुप्पी साध जाते हैं. रेखा के साथ अमिताभ के अफेयर के मामले पर भी ये चुप रहे थे. हालांकि रेखा ने अपने इंटरव्यू में खुलकर इस बात को स्वीकारा था कि उनका सीनियर बच्चन से अफेयर रहा. जबकि अमिताभ ने इस बात को पूरी तरह अफवाह बताया था.

वहीं जया भी इस मुद्दे पर कभी बोली नहीं. अभि‍षेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरों पर भी बच्चन परिवार की ओर से कभी कोई प्रतिक्र‍िया नहीं आई और सभी के सामने परिवार हमेशा एकजुट ही नजर आया.

वैसे, पहले के इतने करीबी ने कभी भी बच्चन परिवार के विवाद को उजागर नहीं किया था. अब देखना ये है कि बच्चंस इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या फिर हमेशा की तरह खामोशी के साथ सभी को खामोश कर देते हैं!

Advertisement

Advertisement
Advertisement