scorecardresearch
 

Kader Khan Funeral: कनाडा में सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, 81 साल की उम्र में हुआ था निधन

Kader Khan Funeral हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार कादर खान का कनाडा में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दिवंगत अभिनेता को बीती रात कनाडा में ही सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया.

Advertisement
X
कादर खान
कादर खान

Advertisement

लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड एक्टर कादर खान का सोमवार शाम को कनाडा में निधन हो गया. उनकी उम्र 81 वर्ष थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात को कनाडा में सीनियर एक्टर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया.

ANI के मुताबिक, बीती रात Mississauga में कादर खान को आखिरी विदाई दी गई. सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले सीनियर एक्टर की बॉडी को मस्ज‍िद में रखा गया था. यहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई गई थीं.

बता दें कि कादर खान को घुटने की बीमारी के इलाज के लिए 2017 में कनाडा लाया गया था. यहां उनका इलाज चला. उन्हें चलने में परेशानी थी. कादर खान के परिवार के कई लोग कनाडा में ही रहते हैं. पिछले दिनों गंभीर बीमारी के बाद डॉक्टर्स ने सीनियर एक्टर को रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर BiPAP वेंटिलेटर पर रखा था. सोमवार शाम को उनका निधन हो गया था.

Advertisement

बताते चलें कि 1937 में कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. बचपन में उनका परिवार मुंबई आ गया था. दिल से हिंदुस्तानी कादर खान ने कनाडा में आखिरी सांस ली. हालांकि वो भारत लौटना चाहते थे. 

कादर खान की अनसुनी दास्तां, क्यों काबुल से भारत आया था परिवार?

कादर खान ने ह‍िंदी स‍िनेमा में 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. करीब 250 फिल्मों में पटकथा और संवाद लेखन किया. वे 70 के दशक में जाने माने स्क्रीन राइटर थे. वो लिप रीडिंग भी करते थे. फिल्मों में काम करने से पहले कादर खान कॉलेज में पढ़ाते थे. वे बॉम्बे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रैजुएट थे.

Advertisement
Advertisement