scorecardresearch
 

धर्मेंद्र की हालत अब पहले से बेहतर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ हैं. कंधे में दर्द एवं कमजोरी के चलते वो अपना एमआरआई कराने ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे.

Advertisement
X
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ हैं. कंधे में दर्द एवं कमजोरी के चलते वो अपना एमआरआई कराने ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे. धर्मेंद्र अब ठीक हैं और वह अपनी एक फिल्म की डबिंग कर रहे हैं. यह जानकारी गुरुवार को धर्मेंद्र के ऑफिस से दी गई.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र फिल्म 'सेकंडहैंड हस्बैंड' की शूटिंग कर रहे थे जिसके दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी. इसके बाद वह कंधे में दर्द महसूस कर रहे थे और इससे वह परेशान भी थे. डॉक्टर की सलाह पर वह बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे और वहां उन्होंने एमआरआई करवाया. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं.

79 वर्षीय धर्मेंद्र 14वीं लोकसभा में बीकानेर से सांसद भी रहे थे और वर्ष 2012 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था.

Advertisement
Advertisement