फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत पिछले काफी वक्त से नासाज चल रही है और दिलीप कुमार के फैन्स हर समय उनके ठीक होने की कामना करते है. इसी बीच दिलीप कुमार की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
वेटेरन एक्टर दिलीप कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह बिलकुल ठीक हैं और इस बात पता उनकी वासरल हो रही तस्वीरों को देखकर लग जाता है. इस तस्वीर में दिलीप साहब नई शर्ट पैंट पहने नजर आ रहे हैं.
Saira asked me to try this new shirt and pant. Comfortable. pic.twitter.com/hBlLVQm2Qa
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 23, 2017
बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं दिलीप कुमार की नातिन
दरअसल दिलीप कुमार को ये नई शर्ट पैंट ट्राय करने की सलाह उनकी पत्नी और मशहूर अदाकारा शायरा बानो ने दी. इसी तस्वीर के साथ दिलीप कुमार ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमे वो लंच कर रहे है. ये सभी तस्वीर दिलीप कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.
And this was clicked in the afternoon after lunch. Green tea ka mazaa. pic.twitter.com/hIdhfWLbdt
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 23, 2017
दिलीप कुमार को बॉलीवुड का 'ट्रेजिडी किंग ' भी कहा जाता है. दिलीप कुमार को 8 बार फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. 1995 में उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा 1998 में दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से भी सम्मानित किया गया है.
आर्मी क्लब में सैंडविच बेचते थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार
की पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' थी, जो 1944 में आई थी. जबकि 1998 में बनी
फिल्म 'किला' उनकी आखिरी फिल्म थी. 1955 में बनी फिल्म 'देवदास' और 1960
में आई 'मुगल-ए-आजम' दिलीप कुमार की करियर में मील का पत्थर साबित हुईं.
आपको बता दें कि मुगल-ए-आजम में उन्होने मुगल राजकुमार जहांगीर की भूमिका
निभाई थी. यह फिल्म पहले ब्लैक एंड व्हाइट थी लेकिन 2004 में उन्नत तकनीक
की मदद से रंगीन बनाई गई.