नामचीन अभिनेता कादर खान का सोमवार को निधन हो गया. उम्रदराज एक्टर का कनाडा में इलाज चल रहा था. नए साल पर कादर खान के निधन की खबर से उनके प्रशंसक सदमे में हैं.
फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने कहा कि अफसोस की बात है कि अभिनेता, निर्देशक, लेखक और हास्य कलाकार कादर खान की सेहत पिछले 10 वर्षों से खराब चल रही था, वरना उनके पास बॉलीवुड को देने के लिए बहुत कुछ था. मुझे लगता है कि गोविंदा और अमिताभ की सफलता का एक हिस्सा कादर खान के लेखन को दिया जाना चाहिए."
हर काम कर सकते थे कादर खान-
उन्होंने कहा, "वह हर काम कर सकते थे और उन्होंने सब कुछ किया. मैं बॉलीवुड की किसी भी ऐसी शख्सियत के बारे में नहीं जानता, जिसकी कादर साहब की तरह मांग रही हो. वह 1970, 80 और 90 के दशक में एक ही समय में पांच से छह फिल्मों की कहानी लिखते और उसमें अभिनय करते थे.
Kader Khan Ji brightened the screen with his stupendous acting skills and lightened it thanks to his unique sense of humour.
He was also a prolific screenwriter, associated with many memorable films.
Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2019
कभी नहीं लौटेंगे कादर खान: इन 10 मशहूर संवादों को भुलाना मुश्किल
#KaderKhan Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.🙏🙏 pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
पहलाज ने कहा, 'मैं अपनी फिल्म 'आंखें' में उनसे दोहरी भूमिका करवाना चाहता था. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद मैंने उनसे विनती की. मैंने कहा कि मुझे केवल एक दिन के लिए चार घंटे दे दीजिए और मैं सब तैयारी कर लूंगा. मैं उनको फिल्म में शामिल करना चाहता था. एक बार जब उन्होंने साइन कर दिया तो उनके पास मुझे और डेट्स देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था और इस तरह यह संभव हुआ. इंसान और बतौर पेशेवर, उनके मुकाबले में फिल्म उद्योग का कोई इंसान इतना मददगार नहीं.'
Mere pasandida abhineta aur lekhak Kadar Khan ji ke nidhan ki vaarta sunke mujhe bahut dukh hua.hamari film Industry ne ek bahut accha kalakar aur lekhak kho diya. Meri unko vinamra shraddhanjali.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 1, 2019