scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इस एक्टर का निधन, लंबे समय से थे बीमार

वरिष्ठ एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का बुधवार सुबह 79 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिन्यार ने टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था.

Advertisement
X
दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर
दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर

Advertisement

वरिष्ठ एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का बुधवार सुबह यानी आज 79 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.  

पीएम मोदी ने लिखा- पद्म श्री दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर स्पेशल थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाई. उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी. चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में शानदार प्रदर्शन किया. उनके निधन से बेहद दुख हुआ.

बता दें कि दिन्यार ने अपना कॅरियर थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था. दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के ससुर का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो तेरी भी चुप मेरी भी चुप, कभी इधर कभी उधर, दम दमा दम, हम सब एक हैं, दो और दो पांच, दिल विल प्यार प्यार, शुभ मंगल सावधान, करिश्मा: एक मेरिकल डेस्टनी, हम सब बाराती, खिचड़ी और भ से भदे जैसे शो में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

दिन्यार टीवी के जाने-माने एक्टर थे. उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता था. उनका निधन इंडस्ट्री के लिए सदमे से कम नही है. दिन्यार को 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था. वो चोरी चोरी चुपके चुपके, खिलाड़ी, बादशाह, दरार, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्में की हैं. वो हिन्दी के अलावा गुजराती सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement