scorecardresearch
 

गांधी और हिना जैसी यादगार फिल्में करने वाले मशहूर अभ‍िनेता सईद जाफरी का निधन

हिन्दी सिनेमा में अपनी अद्भुत अदायगी से दर्शकों को दिलों में खास जगह बनाने वाले दिग्गज एक्टर सईद जाफरी का सोमवार को देहांत हो गया है. 86 साल के इस एक्टर ने कई हिन्दी और ब्र‍ि‍टिश फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया.

Advertisement
X
एक्टर सईद जाफरी
एक्टर सईद जाफरी

हिन्दी सिनेमा में अपनी अद्भुत अदायगी से दर्शकों को दिलों में खास जगह बनाने वाले दिग्गज एक्टर सईद जाफरी का सोमवार को देहांत हो गया है. 86 साल के इस एक्टर ने कई हिन्दी और ब्र‍ि‍टिश फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया.

Advertisement

इस महान कलाकार की भांजी शाहीन अग्रवाल ने उनकी मृत्यू की पुष्टि की है. उन्होंने फेसबुक पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, आज जाफरीज की एक पीढ़ी गुजर गई. सईद जाफरी भी भाई, बहन और पिता से जा मिले. सईद 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' (1982), 'शतरंज के खिलाड़ी'(1977), 'हिना'(1991), 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' (1985) और कई हिट फिल्मों में योगदान दिया.

सईद जाफरी ने एक्ट्रेस, ट्रेवल राइटर मेहरूनिमा (मधुर जाफरी) से शादी की थी लेकिन दोनों ने 1965 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. मधुर से उन्हें तीन बेटियां मीरा, जिया और सकीना जाफरी हुईं, जो एक्ट्रेस हैं.

Advertisement
Advertisement