बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बेटे सरफराज खान ने उनके निधन की पुष्टि की है. उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड नए साल साल का जश्न मना रहा था वहीं अब एक्टर की निधन की खबर से गमगीन हो गया है. सोशल मीडिया पर तमाम रिएक्शन आ रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि बीते कई दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे. उनको सांस लेने में तकलीफ थी. डॉक्टर्स ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर BiPAP वेंटिलेटर पर रखा था.
टीवी चैनल से बातचीत के दौरान शक्ति कपूर का गला भर आया. वो बहुत भावुक हो गए. उन्होंने कहा, 'अब कादर खान जैसा कोई नहीं होगा. उन्होंने उनके साथ की गई फिल्मों को याद किया है. उन्होंने बताया कि कादर खान एक टीचर थे.'
शक्ति कपूर ने बताया कि जब मैंने उनसे आखिरी बार मुलाकात की थी, तो उन्होंने कहा कि वो वापसी करेंगे. वो दुनिया को समझाना चाहते थे कि इंसानियत क्या होती है? बता दें कि शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में कादर खान के साथ काम कर चुके हैं.
एक्टर प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'उनके निधन की खबर बहुत ही खौफनाक है. आज सुबह ही मैंने पढ़ा कि उनके निधन की खबर अफवाह थी और अब कंफर्म हो गया है. वो बहुत बड़ी हस्ती थी. वो बड़े राइटर थे. बेहद दुखद है.'
Kader Khan Passes Away: 81 साल की उम्र में एक्टर का निधन, भारी पड़ा नए साल का पहला दिन
First tragedy of 2019. The person who provided us with more than a decade of laughters, #KaderKhan passes away. #RIPKaderKhan
— Pankaj Ahuja (@panku_) January 1, 2019
#KaderKhan dedicated his life to comedy and made millions happy , his death should not be a moment to grief but to cheer an outstanding life of a legend. Kader Khan Sahab was and will always be India's no 1 comedy actor. Thank u for everything sir. Rest in peace sir. pic.twitter.com/94KMNAhTAX
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 1, 2019
God give peace to your Soul.
भगवान आपकी आत्मा को शांती दे.
We will Miss You Sir The Biggest Actor Of Bollywood.#Kaderkhan pic.twitter.com/gSLzezrkxI
— Shubham Pawar (@shubhampawarr) January 1, 2019
अमिताभ बच्चन ने कादर खान को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि कादर खान के निधन की खबर बेहद दुखद है.
बता दें कि जब कादर खान बीमार थे उस वक्त भी अमिताभ ने उन्हें याद किया था. कादर खान के साथ अमिताभ ने दो और दो पांच, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, सुहाग, कूली और शहंशाह में काम किया है.T 3045 - Kadar Khan passes away .. sad depressing news .. my prayers and condolences .. a brilliant stage artist a most compassionate and accomplished talent on film .. a writer of eminence ; in most of my very successful films .. a delightful company .. and a mathematician !! pic.twitter.com/l7pdv0Wdu1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 1, 2019
अर्जुन कपूर ने कादर खान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर उन्हें याद किया.
अनुपम खेर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कादर खान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने वीडियो में कहा, 'कादर साहब के जाने का मुझे बहुत दर्द है. मैंने उनके साथ बहुत सारी फिल्में की हैं. वो मेरे सीनियर थे. कादर खान से मुझे जिंदगी और फिल्मों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कई टॉपिक्स पर महारत हासिल की हुई थी. हमारे देश ने एक महान कलाकार और बहुत खूबसूरत इंसान को खोया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.'An actor and a writer who defined a generation.. You’ve left a void in the industry that cannot be filled..RIP #KaderKhan.. My heartfelt prayers to his family 🙏🏻
— Arjun Kapoor (@arjunk26) January 1, 2019
अनिल कपूर ने भी कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त किया.#KaderKhan Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.🙏🙏 pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कादर खान को एक बेहतरीन अभिनेता बताया. उन्होंने कहा कि उनका जाना दुखद है.Deeply saddened by the news of Kader Khan Saab’s demise. I had the chance of working with & it was an inspiring experience. He will always remain in our hearts & a forever shining star in the sky. Sending my thoughts, love & prayers to the family 🙏🏻
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 1, 2019
सिंगर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पसंदीदा अभिनेता और लेखक कादर खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने एक बहुत अच्छा कलाकार खो दिया.'Saddened to learn about the demise of #KaderKhan Saab, had the good fortune of working with him in quite a few films...a fine actor and an even better comedian. My thoughts and prayers with his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2019
ऋषि कपूर ने कहा- कादर खान आपके साथ हम सब कपूर का लंबा रिश्ता था. बहुत काम किया. बहुत सीखा आपसे. जन्नत नसीब हो आपको. आमीन.Mere pasandida abhineta aur lekhak Kadar Khan ji ke nidhan ki vaarta sunke mujhe bahut dukh hua.hamari film Industry ne ek bahut accha kalakar aur lekhak kho diya. Meri unko vinamra shraddhanjali.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 1, 2019
R I P. Kadar bhai Khan sahab! Bahut lamba rishta tha aapka hum sab Kapoors ke saath. Bahut kaam kiya bahut seekha aapse. Jannat Naseeb ho aapko. Ameen.
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 1, 2019