scorecardresearch
 

जब रीमा लागू के नि‍धन पर फूट-फूट कर रोई उनकी ऑनस्क्रीन पोती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का 59 साल की उम्र में गुरुवार को हार्ट अटैक आने पड़ने से निधन हो गया. इस दुख की घड़ी में उनसे जुड़ा हर इंसान अपने आंसू रोकने से नाकामयाब रहा...

Advertisement
X
अर्शीन नामदार और रीमा लागू
अर्शीन नामदार और रीमा लागू

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का 59 साल की उम्र में गुरुवार की सुबह निधन हो गया. मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही है. रीमा लागू स्टार प्लस के शो नामकरण में दयावंती मेहता के रोल में नजर आ रही थीं. उनकी ऑनस्क्रीन पोती का किरदार निभा रही चाइल्ड आर्टिस्ट अर्शीन नामदार इस खबर को सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ी.

अर्शीन नामदार को उनके को-स्टार रहीं रीमा लागू की मौत की खबर न्यूज से पता चली और जब अर्शीन अपने माता-पिता के साथ उनके घर पहुंची तो वहीं पर वह फूट-फूटकर रो पड़ी. अर्शीन स्टार प्लस के शो में अवनी के किरदार में नजर आई थीं जो शो दयावंती मेहता की पोती है.

रीमा लागू के अंतिम दर्शन करने पहुंचे आमिर समेत कई सितारे

रीमा लागू अपनी मौत के आठ घंटे पहले ही शो की शूटिंग करके वापस लौटी थीं. 15 मई को ही शो के लिए एक नया प्रोमो शूट किया गया था.

Advertisement

नए जमाने की मां की पहचान
रीमा लागू को बॉलीवुड में 90 के दशक से शुरू हुई नए जमाने की मां के रूप में याद किया जाएगा. वह सलमान खान की मां के रोल में दिखी थीं. 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान की मां के किरदार के साथ उनको भी एक पहचान मिली थी. इसके बाद मां-बेटे के बीच का एक अलग ही बॉन्ड दोनों ने 'हम साथ साथ हैं' में दिखाया.

बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मराठी एक्टर से की थी शादी
1970 के आखिरी और 1980 की शुरुआत में उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम शुरू किया. उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की. हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए. उनकी एक बेटी भी है.

बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement
Advertisement