गुरुवार सुबह बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ऑनस्क्रीन कई फिल्मों में रीमा के बेटे का रोल प्ले कर चुके बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस खबर के बाद काफी भावुक हो गए.
संजय दत्त ने एक बयान में कहा कि मैं अपनी दोबारा खो दी है. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया और हर बार उनसे कुछ नया सीखने को मिला. उनकी खाली जगह भर पाना मुश्किल है. भगवान उनके परिवार और उनके करीबी लोगों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.
रीमा लागू के अंतिम दर्शन करने पहुंचे आमिर समेत कई सितारे
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे
अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. महेश भट्ट, आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ उनके घर पहुंचे. आमिर ने दुख जाहिर करते हुए कहा, 'हम लोग शॉक में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी जिसके बारे में हम पहले से जानते थे, अचानक ये हो गया बहुत दुख की बात है.'
सामाजिक कार्यों में भी थी सक्रिय
आगे आमिर बोले मैंने अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रीमा जी साथ ही की थी. वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस थी. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक कार्यों में भी बहुत सक्रिय रहती थी. ये ही दुआ है उनकी आत्मा को शांति मिले.'
बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मां के किरदार को पर्दे पर जिया
रीमा लागू ने 30 साल की उम्र में ही मंसूर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में अभिनय किया जिसमें उन्होंने जूही चावला की मां कमला सिंह की मां के किरदार को पर्दे पर जिया. बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म जगत के स्टार्स की मां का किरदार निभाया.
बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
4 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता
बता दें कि रीमा लागू बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी थीं.