बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान कनाडा के टोरंटो के अस्पताल में भर्ती थे और लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख जताया है. वे 81 साल के थे.
अभिनेता कादर खान अब हमारे बीच नहीं है, उनकी बॉलीवुड यात्रा बहुत ही दमदार रही है उनका अभिनय हम सब के दिल को छू लेता था।
RIP💐#KadarKhan
— Ⓜ️anjesh 🆙adhyay (@manjesh_93) January 1, 2019
दमदार आवाज, डायलॉग और बेहतरीन अभिनय कला से रजत पट पर अपनी छाप छोड़ने वाले कादर खान अब नहीं रहे.
दु:खद समाचार है।
ईश्वर मृतात्मा को शान्ति प्रदान करे।
।।ओम शान्ति।।#KaderKhan pic.twitter.com/a7hqp13kIS
— राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) January 1, 2019
Veteran Actor Kader Khan dies at the age of 81.
Perhaps, 2019 isn't off to a great start 😔#RIP #KaderKhan 😢 pic.twitter.com/HV28tjKbR2
— Harsh Pandey (@SirHarshHolmes) January 1, 2019
लेकिन हां अब यकीन करना पड़ेगा- कादर खान साहब नहीं रहे। मगर उनके लिखे और बोले संवाद हमारे बीच अभी हैं और हमेशा रहेंगे।
हमेशा मुस्कुराता चेहरा अब देखने को नहीं मिलेगा। पर जो मिसाल उन्होंने हिंदी फिल्मों में कायम की, वो रहेगी हमेशा।
अलविदा कादर खान साहब।#KaderKhan
— Anshu Mali Rastogi (@anshurstgi) January 1, 2019
RIP #KaderKhan . Thank you for making us laugh. You will be missed.
— Pooja (@ChaudharyPuja) January 1, 2019
हरदिल अजीज़ अभिनेता कादर खान जी का निधन अत्यंत दुखद।
उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना।#KaderKhan
— Rudrakant Lal Das (@RudrakantDas) January 1, 2019
कादर खान हरफनमौला कलाकार थे. उनकी और गोविंदा की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया. इनमें दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे आदि फिल्में कीं.वैसे कादर खान ने खलनायक और तमाम चरित्र भूमिकाएं भी कीं. उन्होंने कई फिल्मों के मशहूर संवाद भी लिखे. पिछले कुछ समय से अस्वस्थता के चलते उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली थी.