scorecardresearch
 

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा

मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे. हार्ट अटैक और किडनी फेल होने के कारण पुणे में उनका निधन हो गया. देवेन ने अपने समय में कई फिल्मों के जरिए हमें हंसाया.

Advertisement
X
देवेन वर्मा
देवेन वर्मा

मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे. हार्ट अटैक और किडनी फेल होने के कारण पुणे में उनका निधन हो गया. देवेन ने अपने समय में कई फिल्मों के जरिए हमें हंसाया. डायरेक्टर रवि चोपड़ा का निधन...

Advertisement

उन्होंने अंगूर, हलचल, गोलमाल, खट्टा मीठा, कोरा कागज, कभी कभी जैसी फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1937 को हुआ था. 77 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ. बड़े पर्दे पर आखिरी बार देवेन 'कलकत्ता मेल' फिल्म में नजर आए थे. मशहूर कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना में देवेन ने आमिर खान के पिता की भूमिका निभाई थी.

देवेन अशोक कुमार के दामाद थे. उनकी बेटी रूपा गांगुली से उनकी शादी हुई थी. देवेन एक्टिंग के अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उनके डायरेक्शन में दाना पानी (1989), बेशरम (1978), बड़ा कबूतर (1973) और नादान (1971) फिल्में बनीं.

देवेन को 1983 में अंगूर, 1979 में चोर के घर चोर और 1976 में चोरी मेरा काम के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Advertisement
Advertisement