दक्षिणी सिनेमा के ख्यात फिल्मकार कोडी रामाकृष्णा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. रामाकृष्णा ने 100 से ज्यादा टॉलीवुड फिल्में बनाई हैं. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियों ने दुख जताया है.
पिछले कुछ दिनों से रामाकृष्णा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. डॉक्टर्स की एक टीम ने उनका उपचार किया और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
Extremely saddened by the news of director Kodi Ramakrishna garu’s demise. His contribution to Telugu Cinema is unparalleled, our industry will never forget his work. My thoughts & prayers are with his closed ones... May his soul rest in peace!
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 22, 2019
#RIPKodiRamakrishna garu.
He is one of my all-time favorite Director who introduced most Unique characterizations of Heroes & villains, Realistic, VFX based films, Devotional genres, and more than 100 feature films. TFI lost a legend. My deep condolences to their family members.
— Meher Ramesh (@MeherRamesh) February 22, 2019Advertisement
#RipKodiRamaKrishna garu..
You will be missed.. pic.twitter.com/RZVJjrW6VW
— Rana Daggubati Freak (@Rana_Freaks) February 22, 2019
Extremely saddened by the news of director Kodi Ramakrishna garu’s demise. His contribution to Telugu Cinema is unparalleled, our industry will never forget his work. My thoughts & prayers are with his closed ones... May his soul rest in peace!#RipKodiRamaKrishna gaaru pic.twitter.com/6FLA8wnaaf
— 🇮🇳 (@Jr_MaheshBabu) February 22, 2019
#RipKodiRamaKrishna#KodiRamakrishna garu one of the greatest directors of TFI , passed away. pic.twitter.com/8ffkGXtWfv
— CheerCINEMA (@CheerCinema) February 22, 2019
सूत्रों ने बताया है कि रामाकृष्णा पहले हार्ट अटैक और पैरालिसिस अटैक का शिकार रह चुके हैं. अनुभवी डॉक्टर्स की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था. कोडी रामाकृष्णा ने 1982 में टॉलीवुड में फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 30 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया, इनमें ज्यादातर सफल रहीं.
फिल्मों के अलावा रामाकृष्णा एक एक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर भी सफल रहे. तेलुगु फिल्मों में योगदान के लिए उन्हें 2012 में रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें निधन पर स्टार महेश बाबू, डायरेक्टर मेहर रमेश आदि ने दुख प्रकट किया है.