एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. मंगलवार को उन्हें माइनर निमोनिया की वजह से डायलिसिस की जरूरत पड़ी. लेकिन अस्पताल में एडमिट होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है.
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई कि उन्हें माइल्ड निमोनिया हुआ है. उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है. खुदा का रहम है कि अभी वो बिलुकल नॉर्मल हैं. आप दुआ करें.
फैंस के मैसेज पर भावुक हुए दिलीप कुमार, उड़ती रही हैं अफवाहें
Saab was diagnosed with mild pneumonia. He’s been advised to rest at home. Allah is kind that all other parameters are showing normal - Saab is doing better now. Pls remember him in your prayers and duas. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) November 28, 2017
बता दें कि इसी साल अगस्त में भी दिलीप कुमार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पहले उन्हें आईसीयू में रखा गया था, फिर हालत सुधरने पर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया था.
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं. इस खास दिन को अपने इस कपल ने अपने 48 पाली हिल के घर पर सेलिब्रेट किया था.
4 दिनों से ICU में भर्ती हैं दिलीप कुमार, लेकिन एक भी एक्टर मिलने नहीं पहुंचा
पाली हिल की यह प्रॉपर्टी हाल ही में लंबी लड़ाई के बाद उन्हें मिली है. ये संपत्ति पहले पराजिता डेवलपर्स के पास थी. दरअसल, साल 2006 में दिलीप कुमार ने मुम्बई के रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपमेंट से 2412 स्क्वायर गज में फैले इस बंगले के डेवलपमेंट के लिए करार किया था. लेकिन बिल्डर ने कोई काम नहीं किया इसके बाद दिलीप कुमार ने बंगले को बिल्डर से वापिस लेने की मांग की थी. बिल्डर ने इनकार किया तो मामला कोर्ट पहुंच गया था.
फैंस के मैसेज पर भावुक हुए दिलीप कुमार, उड़ती रही हैं अफवाहें
सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार को पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया था.