ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पटना के मैथमैटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बुधवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. ऋतिक, फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला और आनंद कुमार स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे.
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही एक्टर ने उपराष्ट्रपति को धन्यवाद भी दिया है. ट्विटर पर ऋतिक ने स्क्रीनिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- ''भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलना सम्मानजनक था. अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. उनके विचारों ने वास्तव में उनके ज्ञान की गहराई को बताया. सर इस अवसर के लिए धन्यवाद. आपके प्रोत्साहन से भरे शब्द हमारे लिए दुनिया हैं. फिल्म को लेकर दिखाए गए प्यार, आपके और पूरे परिवार के फीडबैक के लिए मैं आभारी हूं.''
View this post on Instagram
सुशील कुमार मोदी से भी मिले थे ऋतिक
इससे पहले ऋतिक रोशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी से भी मुलाकात की थी. सुपर 30 को बिहार में टैक्स फ्री करने के बाद सुशील कुमार मोदी का आभार वयक्त करने के लिए ये मुलाकात रखी गई थी. ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था- सुशील जी, आपसे मिलकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली. इस मुलाकात के लिए धन्यवाद 🙏🏻
सुशील जी, आपसे मिलकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली। इस मुलाकात के लिए धन्यवाद 🙏🏻 pic.twitter.com/8KhQSD97yM
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 16, 2019
सुपर 30 ने 5 दिनों में 64.07 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म वर्किंग डेज में भी अच्छी कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं.