scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के शो पर विकी कौशल और यामी गौतम, उरी को करेंगे प्रमोट

Vicky Kaushal and Yami Gautam had fun at Kapil Sharma show : सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित विकी और यामी की फिल्म उरी रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यामी और विकी कपिल के शो पर मस्ती करते नज़र आए.

Advertisement
X
विकी कौशल और यामी गौतम
विकी कौशल और यामी गौतम

Advertisement

बीते साल 29 दिसंबर को द कपिल शर्मा शो के साथ एक बार फिर कपिल शर्मा ने छोटे परदे पर दस्तक दी. पिछले हफ्ते सलमान खान अपने पूरे परिवार समेत शो में पहुंचे थे. खास बात ये है कि कपिल के इस शो को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान के अलावा रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. रणवीर और सारा फिल्म सिंबा, तो वहीं राजकुमार, अनिल और सोनम कपूर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे.

 शनिवार को आने वाले शो में विकी कौशल और यामी गौतम अपनी फिल्म 'उरी' को प्रमोट करने पहुंचेंगे. सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित विकी और यामी की फिल्म उरी रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यामी और विकी कपिल के शो पर मस्ती करते हुए नज़र आए. यामी और विकी इस दौरान इस दौरान काफी इंजॉय करते दिखे.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में शादी रचाने वाले कपिल शर्मा के लिए पिछला साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. कपिल शर्मा का नाम जहां कुछ विवादों से जुड़ा वहीं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी भी रचाई थी. सुनील ग्रोवर के साथ विवाद और शराब की लत से जूझने के बाद कपिल ने एक बार फिर शानदार वापसी की है.  

Advertisement
Advertisement