बीते साल 29 दिसंबर को द कपिल शर्मा शो के साथ एक बार फिर कपिल शर्मा ने छोटे परदे पर दस्तक दी. पिछले हफ्ते सलमान खान अपने पूरे परिवार समेत शो में पहुंचे थे. खास बात ये है कि कपिल के इस शो को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान के अलावा रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. रणवीर और सारा फिल्म सिंबा, तो वहीं राजकुमार, अनिल और सोनम कपूर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे.
शनिवार को आने वाले शो में विकी कौशल और यामी गौतम अपनी फिल्म 'उरी' को प्रमोट करने पहुंचेंगे. सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित विकी और यामी की फिल्म उरी रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यामी और विकी कपिल के शो पर मस्ती करते हुए नज़र आए. यामी और विकी इस दौरान इस दौरान काफी इंजॉय करते दिखे.
Get ready for a laughter attack with none other than @YamiGautam and @VickyKaushal09! Tune in to #TheKapilSharmaShow for all the fun, tomorrow at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/SQssK7Jk9S
— Sony TV (@SonyTV) January 11, 2019
Bachcha Yadav jab mile @YamiGautam se, dekhiye kaunsi mazedaar baat keh baithe woh unn se! #TheKapilSharmaShow mein, kal raat 9:30 baje. @VickyKaushal09 @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/eCgVNHsXAL
— Sony TV (@SonyTV) January 11, 2019
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में शादी रचाने वाले कपिल शर्मा के लिए पिछला साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. कपिल शर्मा का नाम जहां कुछ विवादों से जुड़ा वहीं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी भी रचाई थी. सुनील ग्रोवर के साथ विवाद और शराब की लत से जूझने के बाद कपिल ने एक बार फिर शानदार वापसी की है.