scorecardresearch
 

द इमोर्टल अश्वत्थामा के लिए विक्की की कड़ी मशक्कत, 115 किलो करेंगे वजन?

विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म  द इमोर्टल अश्वत्थामा के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. वो फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

Advertisement

विक्की कौशल बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक हैं. उरी में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले विक्की अब फिर कुछ अलग करने जा रहे हैं. वो एक बार फिर उरी- द सर्जिकल स्टाइक के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ आने वाले हैं. वो फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' में नजर आएंगे. विक्की फिल्म में  गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का किरदान निभाते हुए दिखाई देंगे.

अश्वत्थामा के किरदार के लिए विक्की की स्पेशल तैयारी

अब ये रोल अपने आप में तो चैलेंजिग है ही,लेकिन विक्की कौशल भी इस फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, विक्की चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग करेंगे. वो अपने किरदार के लिए इजरायली मार्शल आर्ट्स सीखेंगे. वो जापानी मार्शल आर्ट्स पर भी हाथ आजमाएंगे. इसके अलावा फिल्म के लिए तलवारबाजी और तीरंदाजी भी सीखेंगे.

Advertisement

बता दें, विक्की फिल्म के लिए अपना वजन भी  बढ़ाने जा रहे हैं. अश्वत्थामा के किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए वो अपना वजन 115 किलो तक कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये दूसरी बार होगा जब विक्की कौशल किसी फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाएंगे. याद दिला दें, इससे पहले उरी के लिए भी उन्होंने अपने वजन में काफी इजाफा किया था.

गुंजा कपूर पर स्वरा भास्कर ने साधा निशाना, बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए

कौन थे अश्वत्थामा?

बता दें, अश्वत्थामा महाभारत का एक अहम किरदार है. ऐसा कहा जाता है अश्वत्थामा के माथे पर एक मणी लगी होती थी जिसके चलते उन्हें कभी भी भूख, प्यास या कमजोरी नहीं होती थी. अब इस रोचक किरदार के बारे में अभी तक बॉलीवुड ने कभी बताने की कवायत नहीं की. लेकिन अब आदित्य धर फिल्म  'द इमोर्टल अश्वत्थामा' के जरिए दर्शकों तक इस किरदार की कहानी पहुंचाएंगे. इस फिल्म को  हिंदी, इंग्ल‍िश, मंदारिन, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज हो सकती है.

बिग बॉस खत्म होने के बाद आएगा शहनाज का स्वयंवर? सिद्धार्थ शुक्ला ढूंढेंगे दूल्हा

वैसे विक्की कौशल के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं. वो कई फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे. उनकी फिल्म 'भूत द हॉन्टेड शिप' तो इसी महीने 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा करण जौहर की महत्वकांक्षी फिल्म 'तख्त' में भी वो अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म में वो मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. तख्त अगले साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement