उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विक्की कौशल, करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे. यह मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह और विक्की मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भी इस फिल्म का हिस्सा है. एक चैट शो के दौरान विक्की ने बताया कि फिल्म में आलिया का कैरेक्टर शानदार है. आलिया विक्की के लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी.
हाल ही में चर्चा थी कि फिल्म में विक्की के किरदार को दुबारा लिखा गया है ताकि उसे रणवीर के स्क्रीन स्पेस के बराबर किया जा सके. पीरियड ड्रामा फिल्म में रणवीर, शाहजहां के बेटे दारा शिकोह का विक्की औरंगजेब का रोल प्ले करते नजर आएंगे. तख्त में मुगल साम्राज्य को इस तरह दिखाया जाएगा जैसा आज तक नहीं दिखाया गया है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
एक डेली रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर, विक्की के किरदार को लेकर काम कर रहे हैं. इसके पीछे यह वजह बताई जा रही थी कि फिल्म में रणवीर की अपेक्षा विक्की के सीन्स कम थे और इसे अब उनके बराबर करने के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. बताया गया कि करण ने स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं किया है. सभी एक्टर्स को एक ही स्क्रिप्ट दी गई है और उन्हें किरदार के बारे में बताया जा चुका है. फिल्म में सभी का महत्वपूर्ण किरदारों को निभाएंगे. इसे लेकर कोई भ्रम नहीं हैं.
फिल्म में मुगल युग को भव्य तरीके से दिखाया जाएगा. फिल्म का निर्देशन करण जौहर करेंगे. इसमें शाहजहां के बेटे दारा शिकोह और औरंगजेब की जर्नी फिल्माया जाएगा.
फिल्म में करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर होंगे जो महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि कौन एक्टर किस कैरेक्टर का रोल प्ले करेगा.