scorecardresearch
 

पहली बार हॉरर फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल, जानिए क्या हैं बॉक्स ऑफिस पर चांसेज

कहानी की बात करें तो ये मुंबई के एक बीच पर पहुंचे एक ऐसे जहाज के बारे में है जिसके बारे में बड़े अजीब रिकॉर्ड्स सामने आते हैं. ये जहाज बिलकुल खाली है और इस पर एक भी आदमी नहीं है.

Advertisement
X
भूत के पोस्टर में विक्की कौशल
भूत के पोस्टर में विक्की कौशल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. उन्होंने अब तक कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं और आने वाले वक्त में उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. बात करें उनकी अगली फिल्म की तो विक्की जल्द ही हॉरर फिल्म भूत - द हॉन्टेड शिप में काम करते नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब विक्की एक हॉरर फिल्म में काम करते नजर आएंगे.

विक्की की पहली हॉरर फिल्म के बारे में ये बता देना जरूरी है कि धर्मा प्रोडक्शन भी पहली बार हॉरर वेंचर में कदम रखने जा रहा है. बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म पहले दिन  3.30 से 3.80 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. वहीं बात करें अगर सुपर सिनेमा की तो उन्होंने अनुमान लगाया है कि फिल्म पहले दिन 5.50 करोड़ से लेकर 6.50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.

Advertisement

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये मुंबई के एक बीच पर पहुंचे एक ऐसे जहाज के बारे में है जिसके बारे में बड़े अजीब रिकॉर्ड्स सामने आते हैं. ये जहाज बिलकुल खाली है और इस पर एक भी आदमी नहीं है. विक्की कौशल को इस जहाज के बारे में जांच करने की जिम्मेदारी दी जाती है और जब वह इस जहाज की जांच करना शुरू करते हैं तो बहुत अजीब चीजें सामने आनी शुरू हो जाती हैं.

View this post on Instagram

Look under the bed...fear awaits! Tune back here at 10am tomorrow to set sail into the world of #Bhoot. #TheHauntedShip @karanjohar @apoorva1972 @bhumipednekar @bhanu.singh.91 @ShashankKhaitan @somenmishra @dharmamovies @zeestudiosofficial @zeemusiccompany

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

पकड़ा गया 889 किलो गांजा, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- लीगल करो

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं और भूमि पेडनेकर, आषुतोष राणा व सिद्धांत कपूर अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो ये 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.

Advertisement
Advertisement