scorecardresearch
 

विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड संग वरुण धवन का 'फर्स्ट क्लास' डांस

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का गाना फर्स्ट क्लास रिलीज किया जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
हरलीन सेठी
हरलीन सेठी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का गाना फर्स्ट क्लास रिलीज किया जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का एक वीडियो हरलीन सेठी ने अपने वैरिफाइट इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है. वीडियो में विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही है. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

वीडियो का क्लाइमैक्स और भी दमदार है, क्योंकि तब वीडियो में हरलीन का साथ देने पहुंच जाते हैं वरुण धवन. वरुण धवन और हरलीन सेठी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए हरलीन ने कैप्शन में लिखा, "अब फर्स्ट क्लास है या डिक्टिंशन है ये तो आप ही लोग तय करोगे." फर्स्ट क्लास सॉन्ग के ऑरिजनल वीडियो को अब तक 5 करोड़ 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

तगड़ी है स्टार कास्ट-

फिल्म कलंक की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट हैं जो लीडिंग लेडी का रोल करती नजर आएंगी. वरुण और आलिया के अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को हालांकि खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

View this post on Instagram

Ab #firstclass ya distinction yeh toh aap hi bataoge 💁🏻 With @melvinlouis and apna hero no.1 @varundvn #kalank

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi) on

बात करें हरलीन सेठी की तो वह उरी स्टार विक्की कौशल से ब्रेकअप की खबरों के बाद चर्चा में आ गई थीं. खबर तब वायरल हो गई जब हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. एक हालिया अवॉर्ड शो में विक्की कौशल ने अपने सिंगल होने की खबर बताई भी थी. विक्की ने कहा कि हांजी मैं एकदम सिंगल हूं, बिलकुल अकेला हूं.

Advertisement
Advertisement