scorecardresearch
 

'उरी' फिल्म से इंस्पायर हुए फैन ने जॉइन की इंडियन नेवी, विक्की कौशल ने दी बधाई

फिल्म उरी देखने के बाद विक्की कौशल के एक फैन ने इंडियन नेवी जॉइन की है. इस बात की जानकारी खुद विक्की ने दी है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

Advertisement

कुछ फिल्में जहां लोगों को एंटरटेन करती हैं, तो कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो लोगों को जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. इन्हीं फिल्मों से एक विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी है.जी हां, विक्की कौशल की फिल्म उरी देखने के बाद उनके एक फैन ने इंडियन नेवी जॉइन की है. इस बात की जानकारी खुद विक्की कौशल ने दी है.

विक्की कौशल ने हाल ही में अपने फैन का लिखा हुआ नोट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. नोट में फैन ने लिखा है कि उरी फिल्म देखने के बाद उन्हें इंडियन नेवी का हिस्सा बनने की मोटिवेशन मिली है. फैन ने अपने नोट में विक्की को उरी जैसी फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया भी किया है.

Advertisement

फैन ने लिखा, 'मैं जल्द ही इंडियन नेवी जॉइन करने जा रह हूं. इसकी ट्रेनिंग इसी महीने की 15 तारीख से शुरू होगी, जो 4 साल तक चलेगी. इसके बाद मैं इंडियन नेवी में एक ऑफिसर के तौर पर जॉइन करूंगा.'

फैन ने आगे लिखा, 'आपकी फिल्म ने मुझे नेवी जॉइन करने के लिए मोटिवेट किया है. मैं समझता हूं कि मेरे जैसे कई लोग होंगे, जो आपकी फिल्म देखकर मोटिवेट हुए होंगे. थैंक्यू इस तरह की फिल्म बनाने के लिए. आपकी फिल्म हमेशा हमारे दिमाग और आत्मा का हिस्सा रहेगी. अपनी जर्नी शुरू करने से पहले मैं इस खबर को आपके साथ शेयर करना चहता हूं, क्योंकि जबसे मैंने ये फिल्म देखी है मैं बहुत इंस्पायर हुआ हूं'.

बता दें कि विक्की ने भी अपने इस फैन को उनकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

वहीं फिल्‍म उरी की बात करें तो यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई थी. फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement