राजी, संजू, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी लगातार हिट फिल्में देने के बाद एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाने सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. उधम सिंह में उनकी पहली क्लीन शेव्ड लुक देखने के बाद अब फैंस को इस फिल्म का इंतजार है.
उधम सिंह की शूटिंग जारी है. फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज होगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की इस फिल्म का सिद्धार्थ मल्होत्रा की मरजांवा और टाइगर श्रॉफ की रैंबो से क्लैश होगा.
मिलाप जवेरी की फिल्म मरजांवा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. वहीं सिद्धार्थ आनंद की फिल्म रैंबो में टाइगर श्रॉफ हैं.
उधमसिंह फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने मुंबई मिरर से एक बातचीत में कहा कि उधम सिंह बायोपिक अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म की बची हुई शूटिंग शेड्यूल, पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म पूरा करने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स और उनके दोस्त रॉनी लाहिरी और शील कुमार ने उन्हें गांधी जयंती पर फिल्म रिलीज करने की सलाह दी है. और वे इस तारीख के साथ ही जाने वाले हैं.
View this post on Instagram
Your adbhoot response to #Bhoot announcement, got me like... 😘
फिल्म के शेड्यूल के बारे में शूजित सरकार ने बताया कि फिल्म के लिए चार महीने का समय लगेगा. फिल्म का अहम हिस्सा जनवरी 2020 में शूट की जाएगी. इसके अलावा फिल्म की लोकेशन और किरदारों को ध्यान में रखते हुए इसके ज्यादातर हिस्से रूस, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप और उत्तर भारत में शूट किए जाएंगे.
View this post on Instagram
यह बायोपिक जलियांवाला हत्याकांड के लिए क्रांतिकारी उधम सिंह द्वारा लिए गए बदले पर आधारित है. जिसमें उधम सिंह ब्रिटिश भारत में स्थित पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की हत्या कर देते हैं. बता दें कि विक्की कौशल की उधम सिंह से पहले इस साल 15 नवंबर को उनकी पहली हॉरर फिल्म भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप रिलीज होगी.