विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर मूवी "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. जनवरी में रिलीज हुई ये फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. उरी का डायलॉग How's the josh फिल्म की रिलीज के बाद अब तक ट्रेंड में बना रहता है. अब विक्की कौशल ने इसी डायलॉग को लेकर इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डायलॉग पर एक बच्चे का क्यूट रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
वीडियो में किसी महिला के How's the josh? बोलने पर बच्चा खिलखिलाकर हंसता है. ये शानदार वीडियो शेयर करते हुए विक्की कौशल ने ने लिखा- "क्योंकि हम सभी को इसकी थोड़ी बहुत जरूरत है! #HowsTheJosh." बता दें, ये फिल्म एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी साबित हुई. विक्की के करियर के लिए उरी गेम चेंजर साबित हुई है.
उरी ने 8 हफ्तों में 243.70 करोड़ की शानदार कमाई की है. मूवी को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई करेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. इसने ओपनिंग वीकेंड में 35.73 करोड़ कमाए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमाम केन्द्रीय मंत्रियों की ओर से फिल्म के संवाद को बोलने और पुलवामा टैरर अटैक, भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद फिल्म की कमाई के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली. इसका बजट 45 करोड़ बताया गया है.
फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना अहम भूमिकाओं में नजर आए. इसका निर्देशन आदित्य धर ने किया. उरी ने विक्की कौशल के करियर में चार चांद लगा दिए हैं. उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. एक्टर की अगली फिल्म देशभक्त उधम सिंह की बायोपिक फिल्म है. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर वे काफी खुश हैं.
बता दें कि उधम सिंह ने ब्रिटिश भारत (1940) में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओडायर को गोली मारी थी. खबरों के मुताबिक, इस मूवी में विक्की के अपोजिट सारा अली खान को अप्रोच किया गया. लेकिन रोल में दम ना होने की वजह से एक्ट्रेस ने इसका हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था.