scorecardresearch
 

तीसरी बार आर्मी ऑफ‍िसर का रोल करेंगे विक्की, बताया कैसा है मानेकशॉ प्रोजेक्ट

सैम मानेकशॉ में विक्की तीसरी बार एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इससे पहले हम उन्हें उरी और राजी में एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते देख चुके हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल सैम मानेकशॉ लुक में
विक्की कौशल सैम मानेकशॉ लुक में

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पास इस वक्त प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. विक्की जल्द ही फिल्म 'भूत - पार्ट वन : हॉन्टेड शिप' में काम करते नजर आएंगे. इसके बार उनकी फिल्म सरदार उधम सिंह भी रिलीज होनी है. हालांकि जिस प्रोजेक्ट को लेकर इन दिनों वह सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो है सैम मानेकशॉ पर बन रही उनकी फिल्म. भारत के पहले फील्ड मार्शल पर बन रही उनकी इस फिल्म के बारे में विक्की ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में खुलकर बातचीत की.

विक्की कौशल 'द आर्ट एंड द मैन: वॉट गिव मी जोश इन बॉलीवुड' सेशन में मॉडरेटर सुशांत मेहता के साथ बात करते हुए बताया, "मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और ये मेरे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. ये सिर्फ उस वर्दी के बारे में नहीं है, ये उस शख्स के बारे में है और ये उस बारे में है जब देश आजादी से पहले और आजादी के बाद के बदलावों को देख रहा था. क्योंकि मेरे माता पिता पंजाब से हैं तो मैंने हमेशा सैम बहादुर की कहानियां सुनी हैं. उन्होंने 1971 वॉर बहुत करीब से देखी है."

Advertisement

"मेरे माता-पिता मुझे बताया करते थे कि जब हमारे गांव में 1971 की वॉर होती थी तो उन्हें लाइट या मोमबत्ती जलाने की अनुमति नहीं होती थी. वे स्टोर रूम में जाकर पढ़ा करते थे और रेडियो  पर अगर इंदिरा गांधी की जी स्पीच आ जाए या सैम मानेकशॉ की स्पीच आ जाए तो वे उत्साहित हो जाते थे. मैंने हमेशा उनकी कहानियां एक हीरो के तौर पर सुनी हैं लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं बहुत ज्यादा उत्साहित था. मेघना ने स्क्रिप्ट नरेशन के वक्त बताया था कि अब ऐसे लोग नहीं होते हैं और स्क्रिप्ट सुनने के बाद मैंने वो बात महसूस की."

सैम मानेकशॉ में विक्की तीसरी बार एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इससे पहले हम उन्हें उरी और राजी में एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते देख चुके हैं. फिल्म का पहला पोस्टर विक्की ने अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और इसके बाद से फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. फिल्म में विक्की के लुक की बात करें तो इसे काफी हद तक सैम मानेकशॉ से मिला दिया गया है.

Advertisement
Advertisement