scorecardresearch
 

इस एक्ट्रेस के प्यार में हैं विकी कौशल? इत्तेफाक से हुई मुलाकात

मसान, राजी और संजू जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विकी कौशल भी अब सिंगल्स की जमात से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
हरलीन सेठी
हरलीन सेठी

Advertisement

मसान, राजी और संजू जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विकी कौशल भी अब सिंगल्स की जमात से बाहर हो गए हैं. उनके बारे में खबर है कि वे एक मॉडल के प्रेम में हैं.

विकी ने नेहा धूपिया के शो में ये बात स्वीकार की है, हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेमिका का नाम उजागर नहीं किया. नेहा ने बताया कि विकी उनके एक कॉमन दोस्त की पार्टी में गए थे, जहां उन्हें एक खास लड़की से मिलना था, लेकिन विकी के नैन इत्तेकाफ से किसी और लड़की से लड़ गए थे. उन्होंने कहा ये ऐसा ही हुआ जैसे, जाना था जापान, पहुंच गए चीन.

विकी की गर्लफ्रेंड का नाम हरलीन सेठी बताया जा रहा है. हरलीन कई टीवी विज्ञापनों में नजर आई हैं. पिछले दिनों में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन में दिखीं.

Advertisement

जब नेहा ने विकी को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक गाना डेडिकेट करने को कहा तो उन्होंने दिलजीत दोसांझ का गाना गाया. दिलजीत ने गाया- डू यू नो, मैं तेनू किन्ना प्यार करदा... डू यू नो? मैं तेरे उत किन्ना मरदा... गाया.

जल्द विकी Aditya Dhar's Uri: The Surgical Strike नाम की फि‍ल्म में नजर आएंगे. उनकी पिछली फिल्म संजू में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.

Advertisement
Advertisement