66वें नेशनल अवॉड की घोषणा हो चुकी है. इसमें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने चार अवॉर्ड हासिल किए हैं. विक्की कौशल को जहां उनके परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. वहीं, डायरेक्टर आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्शन के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा फिल्म को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड डिजाइन के लिए अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने से विक्की बहुत खुश हैं और उन्होंने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया है.
विक्की ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''मैं इस समय जितनी खुशी महसूस कर रहा हूं उसे जाहिर करने में शायद शब्द भी कम पड़ जाए. यह मेरे और मेरी फैमिली बहुत शानदार पल है कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड की जूरी ने मेरे काम को पहचाना. मैं जूरी कमेटी के हर सदस्य को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में मेरे काम को प्रतिष्ठित बेस्ट नेशनल अवॉर्ड के लायक समझा.''
#NationalFilmAwards 🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/Sff7oOC3kB
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) August 9, 2019
The winning streak continues! #URITheSurgicalStrike has bagged four prestigious titles at the #NationalFilmAwards!@vickykaushal09 @AdityaDharFilms @shashwatology #BishwadeepChatterjee @soniakanwar22 @RonnieScrewvala #HowsTheJosh pic.twitter.com/b4cdBg7Luz
— RSVPMovies (@RSVPMovies) August 9, 2019
बता दें कि बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिलने पर निर्देशक आदित्य धर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि 15 साल में फेलियर, रिजेक्शन और कड़ी मेहनत के बाद यह पल आया है. आदित्य ने लिखा, ''जबसे मैंने यह समझा कि मेरे लिए फिल्मों का क्या मतलब है तभी से नेशनल अवॉर्ड पाना मेरा सपना था. आप लोगों के पागलपन वाले जुनून की वजह से ऑडियंस के लिए अदभुत चीज बनकर तैयार हुई है और इसके बिना इस फिल्म को बनाना संभव नहीं था. मैं इस अवॉर्ड को देश के हर एक सैनिक और उनकी फैमिली को समर्पित करता हूं.''
गौरतलब है कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के अलावा, परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना जैसे सितारों ने काम किया था. फिल्म की कहानी 2016 में इंडियन आर्मी द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित थी. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 342.06 करोड़ था.