विकी कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का एक डायलॉग इतना मशहूर हो गया कि सड़क से लेकर संसद तक इसकी चर्चा है. फिल्म के हिट होने के साथ-साथ इसका डायलॉग भी हिट हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस डायलॉग का जिक्र मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान किया था. How is the Josh? डायलॉग इतना लोकप्रिय हो जाएगा, इसका अंदाजा निर्माताओं को शायद ही हो. अब विकी कौशल ने इस डायलॉग को मिल रही प्रशंसा पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
विकी कौशल ने लिखा है- ये सिर्फ एक लाइन नहीं है. मुझे आप सबसे हर रोज काफी हाउ इज द जोश के वीडियो मिल रहे हैं. सबमें बेहद प्यार और पैशन नजर आया. स्कूल, कॉलेज, कैफे, वर्क प्लेसेस, सीमा पर माइनस डिग्री टेम्परेचर के बीच लड़ रहे जवानों से लेकर जिम में पसीना बहाने वाले युवा तक भेज रहे हैं. मीटिंग से लेकर मैरिज सेरेमनी, 92 साल की दादी से लेकर 2 साल की बच्ची तक में चर्चा है. इस सबने मुझे इमोशनल बना दिया. इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से शुक्रिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
ये डायलॉग सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इसका जिक्र किया. इस दौरान संसद भवन "हाउ इज द जोश" के नारों से गूंज उठा. ये तब हुआ जब पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी दे रहे थे.
बता दें कि ये डायलॉग विकी कौशल अपने जवानों में जोशी भरने के लिए फिल्म में बोलते हैं. इसके बाद ये हर किसी की जुबां पर चढ़ गया. फिल्म उरी ने 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये जनवरी में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.