एक्टर विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. एक्टर अपनी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी तक, हर चीज के बारे में फैन्स को कुछ ना कुछ बताते रहते हैं. अब विक्की ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो के जरिए बचपन से जुड़ा इंट्रेस्टिंग किस्सा बताया है.
बरसात के दिनों को विक्की ने किया याद
विककी कौशल ने बताया है कि उन्हें बारिश का मौसम खासा पसंद है. उन्होंने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- 'बरसात के दिनों में स्कूल में दोस्तों को उनके रेनकोट के रंग से पहचाना जाता था.' अब विक्की का ये किस्सा काफी रिलेटेबल है और हर किसी ने कभी ना कभी अपने बचपन में ऐसा किया है. उनकी इस पोस्ट पर फैन्स की मजेदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
View this post on Instagram
बरसात के दिनों में school में दोस्तों को उनके raincoat के रंग से पहचान जाते थे... 🌧💭
कुछ दिन पहले विक्की कौशल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी दुख जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि वो उन्हें ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानते थे फिर भी काफी बुरा लग रहा था. एक्टर ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी.
View this post on Instagram
क्या सुशांत और यशराज फिल्म्स के बीच हुआ था कोई कॉन्ट्रैक्ट? पुलिस कर रही जांच
सुशांत के निधन पर समीर सोनी का खुलासा- 'मैं भी आत्महत्या कर सकता था'
सरदार उधम सिंह में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और फिल्म को जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि ये वही फिल्म है जिसमें पहले इरफान खान काम करने जा रहे थे. लेकिन बाद में शूजीत सरकार ने फिल्म के लिए विक्की कौशल को कास्ट किया. विक्की फिल्म तख्त में भी नजर आने वाले हैं. तख्त में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे भी हैं.