scorecardresearch
 

लड़कियों से अटेंशन मिलने पर क्या करते हैं विकी? उरी एक्टर ने दिया ये जवाब

Vicky Kaushal reveals how he handle the female fans attention  हाल ही में विकी से एक चैट शो पर पूछा गया कि उन्हें लड़कियों से इतना अटेंशन मिलने पर कैसा लगता है?

Advertisement
X
विकी कौशल Photo इंस्टाग्राम
विकी कौशल Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के रिलीज होने के साथ ही उनकी फीमेल फैन फालोइंग में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. संजू, उरी समेत उनकी पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े है. विकी कौशल की बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उनकी मार्केट वैल्यू को बढ़ाया है साथ ही उनके स्टारडम में भी इज़ाफा देखने को मिला है. विकी को अब इंडस्ट्री का भरोसेमंद स्टार माना जाने लगा है. हालांकि इंडस्ट्री में आउटसाइडर के तौर पर एंट्री करने वाले विकी अपने नए स्टारडम से पूरी तरह से सहज नहीं हो पाए हैं.

हाल ही में विकी से एक चैट शो पर पूछा गया कि उन्हें लड़कियों से इतना अटेंशन मिलने पर कैसा लगता है? विकी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसी स्थिति को कैसे डील करना होता है. मैं पिघल जाता हूं. मैं अभी इस अटेंशन का आदी नहीं हो पाया हूं.

Advertisement

विकी फिलहाल अपनी फिल्म उरी का जश्न मना रहे हैं. ये फिल्म 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित है. फिल्म अब तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है. विकी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा ये भी बताया था कि फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग हाउस द जोश कैसे एक लाइन न होकर इमोशन में तब्दील हो चुका है.

View this post on Instagram

🎯

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

New day, new start! #URI #promotions

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

💙

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

बलिदान परम धर्मा । 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके विकी अब अपनी अगली फिल्म में रणवीर सिंह के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे. करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वे रणवीर के भाई का रोल निभाएंगे. इस पीरियड मल्टीस्टारर ड्रामा 2020 में रिलीज़ होगी.  इस फिल्म में रणवीर, विकी के अलावा करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement